ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद
*प्रभारी मंत्री ने की विकास कार्यों की समीक्षा, दिए निर्देश*
*शत प्रतिशत आवारा गोवंश को संरक्षण पर दिया जोर*
कानपुर देहात, ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र के विकास के लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही हैं। सरकारी योजनाएं धरातल तक पहुंचे और आम जनमानस को योजनाओं का लाभ दिया जा सके इसके लिए अधिकारी आखिर से निकलकर धरातल पर जाकर पात्रों का परीक्षण करें। तथा अधूरी योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करा कर जनता को समर्पित करें। किसानों की सबसे बड़ी समस्या आवारा गोवंश कुछ शत-प्रतिशत संरक्षित कराएं इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आवारा गोवंश संरक्षण में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को कठोर दंड दिया जाएगा उक्त बात कानपुर देहात की प्रभारी मंत्री महिला एवं कल्याण विकास विभाग की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के संग आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान कहीं। इस दौरान उन्होंने कुरूना के संक्रमण काल में अनाथ हुए 7 बच्चों को निशुल्क लैपटॉप वितरित किए जिन्हें पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग की कैबिनेट मंत्री एवं जनपद की नोडल मंत्री बेबी रानी मौर्य ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के संग जनपद में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान अधूरी परियोजनाओं के शीघ्र पूर्ण कराने एवं जनहितकारी योजनाओं का पात्रों तक लाभ पहुंचाने के लिए विशेष जन जागरूकता अभियान चलाने पर भी जोर दिया। समीक्षा बैठक में उन्होंने अफसरों से कहा कि सरकार की जनहितकारी योजनाएं जरूरतमंदों तक पहुंचे इसके लिए आवश्यक है कि संबंधित विभागों के अधिकारी अपने कार्यालय से निकलकर धरातल पर जाएं। और लोगों को योजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दे। जिससे आम जनमानस को सरकारी योजनाओं की जानकारी मिल सके। तथा पात्रों को योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके पूर्व कोविड के तहत लैपटॉप वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चो को सीएम बाल सेवा योजना से लैपटॉप वितरित किए गए।वही
विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, पशुपालन विभाग, पूर्ति विभाग, समाज कल्याण विभाग, दिव्यांग एवं सशक्तिकरण विभाग, जल निगम आदि विभागों में संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि संचालित योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार कर गरीब जनता को लाभान्वित करें, उन्होंने कहा कि जो लक्ष्य दिया गया है उसे हर हाल में पूर्ण करें, जनपद में स्वास्थ्य सुविधाएं दुरस्त रहे, अस्पतालों में दवा आदि उपलब्ध रहे, किसी प्रकार की लापरवाही ना होने पाए। उन्होंने कहा कि आवारा गोवंशों को गौशाला में संरक्षित करें, कहीं भी गोवंश घूमता नजर ना आए, इसके लिए संपूर्ण व्यवस्था में दुरस्त की जाए, गोवंशों को हरा चारा चूनी, चोकर, भूसा आदि समय से दिया जाए। वहीं उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि पीड़ित महिलाओं के मामलों को सुना जाए एवं उसका शीघ्र निस्तारण किया जाए तथा अधिकारी अपने कार्यालय में बैठकर लोगों की समस्याओं को सुनें और उसका निस्तारण त्वरित कराएं। उन्होंने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए कहा की रोस्टर के अनुसार विद्युत सप्लाई लोगों को दी जाए तथा विद्युत की समस्याओं को समय से निस्तारण करें एवं अनावश्यक लोगों को बिल ना दिया जाए तथा कैंप लगाकर विद्युत लाभार्थियों की समस्याओं को सुनें। इस मौके पर अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई इसी क्रम में प्रभारी मंत्री, भाजपा जिला अध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान, जिलाधिकारी नेहा जैन, पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, सीडीओ सौम्या पांडेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी चंद्र भूषण सिंह आदि अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
