ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद
*कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जनपद के 37 मतदान केंद्रों पर पड़े वोट*
*डीएम व एसपी ने घूम घूम कर मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण*
*मतदान केंद्रों पर लगी लंबी-लंबी लाइनें*
कानपुर देहात,
कानपुर स्नातक एवं शिक्षक विधायक पदों के लिए संपन्न हो रहे चुनाव को लेकर कानपुर देहात के 37 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार की सुबह से ही मतदान की प्रक्रिया शुरू करा दी गई मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए लगातार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान की शुरुआत कराई गई। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही डीएम नेहा जैन एसपी वीवीजीपीएस मूर्ति भारी पुलिस बल के साथ मतदान केंद्रों के निरीक्षण पर निकले डेरापुर विकासखंड के ब्लॉक मुख्यालय में पहुंचकर जायजा लिया इस दौरान वहां मतदान करने के लिए मतदाताओं की लंबी लाइन लगी रही। डीएम ने घूम घूम कर जिले के सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया डेरापुर के बाद रूरा नगर पंचायत फिर झींझक ब्लॉक व नगरपालिका रसूलाबाद, शिवली नगर पंचायत एवं मैथा विकासखंड समेत अकबरपुर रनिया, भोगनीपुर आदि के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने शांतिपूर्ण ढंग से लोगों से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील भी की भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे एसपी ने मतदाताओं को आश्वस्त किया कि निर्भीक होकर अपने मतदान का प्रयोग करें किसी भी स्थिति में कोई भी अवांछित घटना कारित नहीं होने दी जाएगी। इससे जिले में शिक्षक एवं स्नातक विधायक को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हुआ। समाचार लिखे जाने तक मतदान की प्रक्रिया जारी थी और देर शाम 5:00 बजे के बाद मत पेटिकाओ को सील करने के बाद कानपुर के वेयरहाउस में रखी जाएंगी।
*धूप निकलने के साथ बढ़ता रहा मतदान प्रतिशत*
शिक्षक विधायक एवं स्नातक एमएलसी के लिए होने वाले चुनाव में स्नातक मतदाताओं के बीच गजब का उत्साह देखने को मिला मतदान के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी लंबी लाइन लग गई शिक्षक विधायक के लिए मान्यता प्राप्त वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों में भी उत्साह दिखा और सुबह से ही मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच गए जिससे लंबी लंबी लाइन लगी रही और धूप निकलने के साथ मतदान का प्रतिशत भी बढ़ता चला गया सुबह से धीमी गति से शुरू हुआ मतदान दोपहर 12:00 बजे चरम पर पहुंच चुका था सुबह 10:00 बजे तक स्नातक विधायक के लिए 3.6 प्रतिशत एवं शिक्षक विधायक के लिए 8.09 प्रतिशत वोटिंग रही वही दोपहर 11बजे तक 16 प्रतिशत तक पहुंच गई । मतदाताओं के उत्साह के चलते दोपहर 12:00 बजे तक मतदान प्रतिशत तेजी से बढ़ गया जिसमें स्नातक विधायक को लेकर 18.28% एवं शिक्षक विधायक को लेकर 31.89 प्रतिशत तक मतदान पहुंच गया इससे मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला तेज हवा के साथ पड़ रही सर्दी भी मतदाताओं को रोक नहीं पाई। इसलिए शिक्षक स्नातक विधायक के होने वाले चुनाव में त्यौहार जैसा जश्न दिखाई दिया।
*मतदाताओं के लिए लगाए गए वाहन*
कानपुर स्नातक विधायक के लिए पहली बार भाजपा और सपा प्रत्याशी के बीच सीधी टक्कर देखने को मिली लंबी विरासत के रूप में कानपुर स्नातक विधायक की सीट पर रहे जोगेंद्र स्वरूप के परिवार के द्वारा इस बार दावेदारी न किए जाने से सीधे-सीधे सपा और भाजपा की टक्कर देखने को मिली दोनों ही दलों के नेता एवं कार्यकर्ता पहली बार एक-एक वोट के लिए जूझते नजर आए भाजपा के अरुण पाठक पार्टी के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को पार्टी नेतृत्व में एक एक वोट पर निगाह रखने की जिम्मेदारी दी थी जिसको लेकर जिले के जनप्रतिनिधि पार्टी कार्यकर्ता एवं प्रत्याशी लगातार स्नातक मतदाताओं से संपर्क करते रहे उन्हें गांव में जा जाकर वाहनों की व्यवस्था दी गई और घरों से मतदाताओं को लाकर मतदान केंद्र तक पहुंचाया गया एक एक वोट के लिए सपा व भाजपा के कार्यकर्ता मतदाताओं की चौखट पर दस्तक देते रहे बाइक से लेकर चार पहिया वाहन को लगाया गया इससे सरगर्मी के बीच चुनाव संपन्न हुआ लेकिन कहीं न कहीं सत्ता पक्ष का असर भी देखने को मिला भाजपा के कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों की सक्रियता के चलते सपाइयों को एकत्र करने में असुविधा हुई भाजपा के नेताओं के पहुंचते ही मतदाता उनकी गाड़ियों पर बैठकर मतदान के लिए जाते देखें गए।
*पुरुष मतदाताओं में दिखा उत्साह महिलाओं में मायूसी*
कानपुर खंड स्नातक एवं शिक्षक विधायक में अधिकांश प्रत्याशी पुरुष वर्ग के होने के चलते पुरुष मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला जबकि महिला मतदाताओं में मायूसी देखी गई यद्यपि महिलाओं ने घर से निकलकर मतदान किया लेकिन पुरुषों की अपेक्षा आधे से कम प्रतिशत मतदान आंकड़ों के मुताबिक जिले में होने वाले 37 मतदान केंद्रों पर खंड स्नातक विधायक के लिए जहां दोपहर 12:00 बजे तक 3112 पुरुष मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया तो वही महिलाओं ने 1179 मत डाले इसी प्रकार शिक्षक विधायक के चुनाव में 567 पुरुष वही केवल 95 महिला शिक्षकों ने ही अपने मतदान का प्रयोग किया जिससे शिक्षक एवं स्नातक विधायक में पुरुष मतदाताओं का वोट प्रतिशत काफी हद तक ज्यादा रहा।
