*18 से 24 जनवरी, 2023 तक मनाये जा रहे सप्ताह के आज दूसरे दिन जनपद के समस्त विकास खण्डों में विभिन्न स्थलों पर शपथ ग्रहण एवं हस्ताक्षर अभियान*
लखनऊ
भारत सरकार द्वारा जारी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत 24 जनवरी 2023 की गतिविधि कैलेण्डर के अनुसार जिलाधिकारी के निर्देशन में उत्तर धौना, ग्राम पंचायत ब्लॉक चिनहट के अन्तर्गत विशेष ग्राम सभा एवं महिला सभा का आयोजन जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन में किया गया। महिला सभा में गांव की महिलाओं एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान श्री संदीप सिंह, डा0 कीर्ति विक्रम सिंह, सहायक निदेशक, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, श्री अनिल श्रीवास्तव, निदेशक, जन शिक्षण एवं संस्थान, थाना प्रभारी श्री अतुल कुमार सिंह, बी0बी0डी0 एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं उनको आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में नवीन व कौशल विकास के क्षेत्र में चर्चा की गयी। महिला सभा में उपस्थित समस्त लोगों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे लगाने के साथ ही बेटियों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु शपथ ग्रहण किया गया तथा ‘‘हस्ताक्षर अभियान‘‘ के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के स्लोगन के लिखकर हस्ताक्षर किये गये। कार्यक्रम में बालिका द्वारा केक काट कर कन्या जन्मोत्सव हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। बी0बी0डी0 थाना परिसर उत्तरधौना में समस्त पुलिस अधिकारीगणों एवं कर्मचारियों द्वारा शपथ ग्रहण करने के साथ ही हस्ताक्षर किये गये। इसके साथ ही पुलिस विभाग के कर्मियों द्वारा इस कार्यक्रम को सुरक्षित ढंग से सफल बनाया गया।
‘‘राष्ट्रीय बालिका दिवस‘‘ के अवसर पर 18 से 24 जनवरी, 2023 तक मनाये जा रहे सप्ताह के आज दूसरे दिन जनपद के समस्त विकास खण्डों में विभिन्न स्थलों पर शपथ ग्रहण एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय के एन0एस0एस0 (नेशनल सर्विस स्कीम) के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया गया। महिला कल्याण विभाग द्वारा श्रीमती वर्तिका शुक्ला एवं श्रीमती बन्दना द्विवेदी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।
