(मनीष गुप्ता editor-in-chief समाचार भारती)
जब किसी संस्था को या व्यक्ति विशेष को किसी अवार्ड से नवाजा़ जाता है तो उसकी जिम्मेदारी समाज के प्रति 10 गुना ज्यादा बढ़ जाती है ऐसा मेरा मानना है।
एक कोशिश ऐसी भी संस्था द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों के लिए आज रीमा मेमोरियल वूमंस अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया।
मननीय राकेश सचान कैबिनेट मंत्री , एम०एस०एम०ई उत्तर प्रदेश , वंदे भारत एक्सप्रेस के निर्माणकर्ता श्री सुधांशु मणि जी , डायरेक्टर जयपुरिया इंस्टीट्यूट कविता पाठक जी,
स्माल इंडस्ट्रीज एंड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के डायरेक्टर शैलेश श्रीवास्तव जी का तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने हमारी संस्था को इस सम्मान से सराहा
आप सभी का विश्वास और प्यार यूं ही बना रहे ऐसी प्रभु से कामना है।
