बलवंत हत्याकांड में शामिल रनियां का तत्कालीन थानाध्यक्ष फरार*

By | January 13, 2023

 

ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर देहात

*हत्या के नामजद आरोपी शिव प्रकाश को पकड़ने में पुलिस नाकाम*

*जिला अस्पताल के डॉक्टर पर भी नहीं हो पाई कार्यवाही*

कानपुर देहात, बीते समय 12 दिसंबर की रात रनिया थाने में पीट-पीटकर बलवंत सिंह की हुई हत्या के मामले में नामजद रनिया थाना अध्यक्ष अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। इससे उसकी गिरफ्तारी न होने से जांच प्रभावित होने को लेकर परिजनों में आशंका है। वही पुलिस की सुस्त कार्यशैली भी खुलकर सामने आ रही है।
शिवली कोतवाली क्षेत्र के सरैया लालपुर गांव निवासी चंद्रभान सिंह के साथ हुई लूट के मामले में एसओजी की टीम समेत शिवली पुलिस उसके ही भतीजे बलवंत सिंह को उठाया था बीती 12 दिसंबर की रात रनिया थाने में उसकी जमकर पिटाई की थी इससे उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद मृतक के चाचा अंगद सिंह ने एसओजी प्रभारी प्रशांत गौतम एवं उनकी टीम के सदस्यों समेत शिवली कोतवाल राजेश कुमार सिंह मैथा चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश पांडे रनिया के थानाध्यक्ष शिव प्रकाश सहित जिला अस्पताल के डॉक्टर पवन कुमार के विरुद्ध हत्या व साक्ष्य मिटाने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने अब तक इसमें एसओजी प्रभारी प्रशांत गौतम व उनकी टीम के सदस्यों समेत शिवली कोतवाल राजेश कुमार सिंह मैथा चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश पांडे को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। दुर्घटना में संलिप्त नामजद आरोपी रनिया के थाना अध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह की गिरफ्तारी न होने से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं है। वह जिला अस्पताल के डॉक्टर पवन पार्य भी अभी तक फरार चल रहे हैं। इससे पूरा एक महीना का समय गुजरने के बावजूद भी दुनिया के तत्कालीन थाना अध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह की अब तक गिरफ्तारी न होने से पुलिस की लचर कार्यशैली खुलकर सामने आ रही है। इसको लेकर परिजन अब हताश हैं परिजनों का कहना है कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है। हत्या का नामजद आरोपी तत्कालीन थानाध्यक्ष रनिया शिव प्रकाश सिंह अभी पुलिस पकड़ से दूर है।