ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद
*इफको बाजार के प्रभारी की नसें बाजी से यूरिया का संकट*
*गोदाम पर जमकर पी शराब पुलिस ले गई थाने*
रसूलाबाद, किसानों को समय पर खाद एवं बीज उपलब्ध कराने की दृष्टि से रसूलाबाद कस्बे में खोली गई इफको बाजार वहां के प्रभारी की नसेबाजी के कारण बेमकसद साबित हो रही है। आए दिन इफको बाजार का प्रभारी शराब के नशे में धुत्त रहता है इससे किसानों को समय पर खाद व उर्वरक नहीं मिल पा रही है। गुरुवार को भी इफको बाजार में किसान यूरिया खाद लेने पहुंचे और प्रभारी शराब के नशे में मदमस्त था। जिसके बाद कुछ लोगों ने मामले की सूचना रसूलाबाद पुलिस को दी । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रभारी को अपने साथ थाने ले गई करीब 1 घंटे तक पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया।
कस्बा के बेला रोड पेट्रोल पंप के पास इफ्को बाजार का केंद्र संचालित है यहां किसानों को सरकारी मूल्य में यूरिया समेत अन्य कृषि से संबंधित सामग्री भी उपलब्ध कराई जाती है। इफको बाजार का संचालन के लिए वितरण अधिकारी के रूप में वैभव पांडेय तैनात किया गया है । इस समय किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में यूरिया के छिड़काव का काम चल रहा है इसको लेकर गुरुवार करीब आधा सैकड़ा से अधिक किसान खाद लेने के लिए इफको बाजार पहुंचे थे लेकिन वहां के संचालक शराब के नशे में पडा था जिससे भीड़ एकत्र होती रही।
भीड़ मे मौजूद किसान शिवम सेंगर , राम कुमार , प्रदीप आदि ने बताया कि भीड़ अधिक देख वितरण अधिकारी ने सर्वर न आने की बात कहते हुए वितरण बंद कर मौके पर ही शराब मंगाकर पी और नशे में धुत होकर किसानों से उलझने लगा । इसी बीच किसी ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसके बाद दुकानदार आराम से अपनी दुकान में कुर्सी पर लेट गया और खाद वितरण प्रभावित हो गया। जिस पर किसानों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी वैभव पांडेय को पकड़कर थाने ले गई ।
प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि किसानों से वाद विवाद की सूचना पर इफ्को बाजार के सेल्समैन को थाने बुलाकर हिदायत देने के बाद छोड़ दिया गया ।
वही इफ्को के क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली है। शुक्रवार को केंद्र में नया कर्मचारी भेजा जाएगा। आरोपी वितरण अधिकारी इफ्को बाजार से संबंधित है इस वजह से इफ्को बाजार लखनऊ के अधिकारियों को पत्र भेजकर कार्यवाही के लिए लिखा है ।
