पहले की तरह आज भी एलडीए में सुरक्षा के नाम पर लूट

By | December 25, 2022

लखनऊ

लखनऊ विकास प्राधिकरण अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है, इस बार फिर से ताजा मामला सामने आया है नजूल अधिकारी के औचक निरीक्षण के बाद।
सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर  बीती 17 दिसंबर 2022 को राजधानी लखनऊ के इण्ड्रस्ट्रियल एरिया ऐशबाग के अन्तर्गत आने वाले भूखंडों का नजूल अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया था।  जिसमें यह पाया गया की इन भूखंडों की देखरेख के लिए जिन गार्डों को रखा गया है वह मौके पर मौजूद नहीं थे।

ऐसे में नजूल अधिकारी महोदय द्वारा पास के मन्दिर में निवास करने वाले दो गार्डों से पूछताछ की तो जानकारी प्राप्त हुई की पिछले लगभग एक महिने से उक्त भूखण्डो की सुरक्षा हेतु रात्रि के वक्त कोई भी गार्ड ड्यूटी पर नही रहता है.

हालांकि पिछले साल अक्टूबर माह में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसमें गार्ड फाइलों पर तो मौजूद थे लेकिन ड्यूटी के दौरान वह अपनी ड्यूटी से नदारद मिले। ऐसे में सवाल उठता है कि जब गार्डों की तैनाती हुई है तो वह ड्यूटी पर मौजूद ना होकर कहां रहते हैं अब देखना यह है नजूल अधिकारी द्वारा किए गए औचक निरीक्षण के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण इस गंभीर मामले पर क्या कार्रवाई करता है क्योंकि जिन सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगी है वह सिर्फ फाइलों तक सीमित है। फाइलों में ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर प्राधिकरण से वेतन ले रहे हैं।