लखनऊ से वरिष्ठ छायाकार पंकज जोशी की रिपोर्ट
यूपी को एस0टी0एफ0, उ०प्र० को भारतीय सेना का कैप्टन बनकर नवयुवकों को आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। मिली जानकारी के मुताबिक एसटीएफ के हत्थे लगा ठग अंकित मिश्रा उर्फ आशीष मिश्रा पुत्र वासुदेव मिश्रा निवासी गांव तिवारीपुर थाना देहात कोतवाली, जनपद सुल्तानपुर का रहने वाला है, विगत कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के लखनऊ एवं इसके आस-पास के जनपदों से सेना भर्ती कराने के नाम पर कुछ जालसाजों द्वारा बेरोजगार युवकों को ठगने की सूचना मिलट्री इन्टेलीजेन्स (एम0आई0) लखनऊ से प्राप्त हुई थी। जिसके बाद एसटीएफ को यह सफलता हासिल हुई है
बरामदगी:-
1- आर्मी के कैप्टन पद की वर्दी मय अलंकरण। उत्तर प्रदेश पुलिस के उप निरीक्षक पद की वर्दी मय अलंकरण ।
2-
3- 03 लड़कों (ठगी के शिकार) की शैक्षिक अंकपत्र, प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र,
निवास प्रमाण पत्र इत्यादि ।
4- ए०आर०ओ० अमेठी के नाम की मुहर मय स्टैम्प पैड ।
5-
02 अदद फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र की छायाप्रति (भारतीय सेना में नायक पद हेतु) ।
6- 02 अदद प्रोफार्मा नियुक्ति प्रमाण पत्र बिना नाम व दिनांक (भारतीय सेना में नायक
पद हेतु) । 01 अदद स्विफ्ट डिजायर कार सफेद रंग रजि० नं० यू0पी078एफएक्स 93601 7-
8- 9- विभिन्न बैंको के चेक व चेकबुक । 02 अदद मोबाइल फोन
10- 01 अदद पैन कार्ड
11-
01 अदद आधार कार्ड,
12- 01 अदद ड्राइविंग लाइसेंस,
13-
01 अदद एटीएम कार्ड,
14- रुपये 2350/- नगद
गिरफ्तारी का स्थान / समय:-
