पराग में किसान सम्मान दिवस का आयोजन

By | December 24, 2022

राज्य मुख्यालय से राजेश गौतम की रिपोर्ट

 

को पराग की चक गजरिया, सुल्तानपुर रोड स्थित आधुनिक दुग्धशाला में किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक डॉ मोहन स्वरूप ने कहा की भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती 23 दिसंबर को देश भर में किसान दिवस के रूप में मनाई जाती है यह दिवस समाज में किसानों के योगदान और देश के समग्र आर्थिक एवं सामाजिक विकास के महत्व को समझाने के लिए नागरिकों के बीच जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु मनाया जाता है।
इस अवसर पर सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि कार्यक्रम पराग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कारखाना प्रबंधक श्री कमल किशोर प्रभारी एवं श्री अमित यादव प्रभारी विपणन श्री अनिल सिंह, प्रभारी उपार्जन श्री नीलेश श्री धर्मेंद्र, प्रभारी प्रशासन श्री डीपी सिंह प्रभारी समय कार्यालय श्री विष्णु सिंह आदि उपस्थित थे।
इसके अतिरिक्त दुग्ध संघ लखनऊ की विभिन्न दुग्ध समितियों महिला दुर्जनपुर, कासिमपुर गढी तथा परीक्षेत्र रायबरेली की बिछिया कुतुबपुर उमरी , अमापुर मे भी उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा दुग्ध उत्पादक किसानों को उपहार भी प्रदान किए गए।