*श्री जय नारायण मिश्र स्नाकोत्तर महाविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की एकता एवं भावना यूनिट के संयुक्त तत्त्वाधान में गरीब एवं वंचित असहाय वर्गो के लिए वस्त्र वितरण अभियान चलाया गया*
लखनऊ
श्री जय नारायण मिश्र स्नाकोत्तर महाविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की एकता एवं भावना यूनिट के संयुक्त तत्त्वाधान में गरीब एवं वंचित असहाय वर्गो के लिए वस्त्र वितरण अभियान चलाया गया। इस क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनीष मिश्र एवं डॉ. गिरिजेश त्रिपाठी तथा शिक्षाशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि सोनी के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवको ने दिया बाती फाउंडेशन के साथ मिलकर शहर के सदर की बस्ती एवं एशबाग की मलिन बस्ती में जाकर के अपने हाथों से छोटे बच्चों, महिला एवं पुरुषों को गर्म कपड़े वितरित किये ।
कपड़ो को पाकर बच्चों के चेहरे चमक उठे एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सयंसेवको ने उनसे पुनः इस प्रकार का कार्यक्रम करने का वादा किया । वस्त्र वितरण हेतु वस्त्र एकत्रिकरण का अभियान राष्ट्रीय सेवा योजना के रैना अंबेश, नीरज कुमार,मिथलेश, दिव्यांश, अखिल, किरन, मुस्कान, अहतिशाम,
प्रांजल, रौनक,उदय विक्रम सिंह, अक्षत तथा शिवानी ने कॉलेज परिसर में दिनाँक 7 दिसंबर 2022 से लेकर 9 दिसंबर 2022 तक चलाया। इसके पश्चात उपरोक्त स्वयंसेवकों ने बस्तियों मे जाकर वस्त्रों का वितरण किया।
