विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजन मंत्री नरेन्द्र कश्यप दिव्यांगजनों को प्रदान करेंगे राज्य स्तरीय पुरस्कार

By | December 1, 2022

 

ब्यूरो रिपोर्ट लखनऊ

प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर 03 दिसम्बर, 2022 को दिव्यांगजनों को मुख्य अतिथि के रूप में राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान करेंगे। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ०प्र० द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन डा० शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, मोहान रोड, लखनऊ में स्थित अटल आडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा।
विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कार की विविध श्रेणियों के अन्तर्गत कुल 23 व्यक्ति व संस्थाओं को सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम स्थल पर विभाग द्वारा संचालित संस्थाओं व स्वैच्छिक संगठनों द्वारा प्रदर्शनी के आयोजन के साथ ही विविध श्रेणी के दिव्यांगजन को विभिन्न प्रकार के कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण का वितरण भी किया जायेगा।
दिव्यांगजन के सशक्तीकरण हेतु विविध क्षेत्रों में क्रियाशील व्यक्ति, शासकीय विभाग, स्वशासी व स्थानीय निकाय, निजी क्षेत्र या स्वैच्छिक संगठनों को प्रोत्साहित करने तथा विस्तारित योजनाओं व कार्यक्षेत्र में गतिशिलिता लाने तथा नये आयामों को प्राप्त करने, प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किये जाते है।