संविधान दिवस पर आयोजित हुई गोष्टी, अलग-अलग दलों के नेता हुए शामिल

By | November 28, 2022

(मनीष गुप्ता, editor-in-chief समाचार भारती)

लोगों का यह समूह कूच कर रहा है,”ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी” के “प्रादेशिक दफ्तर” की तरफ l मकसद है “भारत जोड़ो यात्रा” से प्रेरित होकर कांग्रेस को ज्वाइन करने का l इनमें “समाजवादी पार्टी” से लेकर तमाम अलग-अलग दलों के नेता शामिल थे,इनका नेतृत्व कर रहे थे,पूर्व सभासद “दिलदार अली” समाजवादी पार्टी से एक लंबे अरसे तक जुड़े रहे,दिलदार ने कांग्रेस का दामन थाम लिया l संविधान दिवस के दिन आयोजित संगोष्ठी में लखनऊ के तमाम लोकल नेता दिलदार अली के साथ कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर आत्मविश्वास से भरे दिखाई दिए l

मंच पर कांग्रेस के तमाम नेताओं के साथ अपने विचारों को साझा किया और कहां,कि “समाजवादी पार्टी” या फिर “बीजेपी” सांप्रदायिकता फैलाने का काम कर रहे हैं l”समाजवादी पार्टी” अब मुस्लिमों के साथ नहीं दिख रही है समाज में आर्थिक,सामाजिक और राजनीतिक बैलेंस बहुत जरूरी हैl कांग्रेस पार्टी के तमाम नीतियों से प्रेरित होकर दिलदार अली के साथ तकरीबन पुराने लखनऊ से ताल्लुक रखने वाले, 400 लोगों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया lइनमें से कुछ लोग पूर्व सभासद भी रहे हैं,दिलदार अली की यह मुहिम,कांग्रेस को पसंद भी आई है l फिर “नगर निकाय चुनाव” होने को है,ऐसे में “समाजवादी पार्टी” का दामन छोड़कर,कांग्रेस का दामन थामने के बाद की तस्वीर कैसी होगी इसका अंदाजा आपको लग ही गया होगा l