एक कोशिश ऐसी भी.

By | November 24, 2022

(मनीष गुप्ता,  एडिटर इन चीफ, समाचार भारती)

अनुस्वार से लौटते समय 3 दिन पहले गोमती नगर सीएमएस स्कूल के पास कॉल आई अननोन नंबर से परंतु वह परिवार मुझे जानता था मेरी सेवाओं के बारे में जानता था इसलिए विश्वास के साथ मेरे नंबर को मिलाकर मुझे घटना से अवगत कराया। माफी चाहती हूं जिन्होंने मुझे कॉल किया था मैं उनका नाम और नंबर दोनों भूल चुकी हूं नंबर सेव नहीं किया और ना मैं भी याद नहीं परंतु इस पोस्ट अगर वो लोग देख पा रहे हो कृपया वह संपर्क करें।
जिन्होंने मुझे कॉल की थी उन्होंने मुझे बताया कि गोमती नगर मैं सीएमएस मेन ब्रांच के आगे अल्पाहार के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है यदि हो सके तो आप उसकी मदद करें।
मैं किसी के सिलौट ही रही थी कि रास्ते नहीं थे 5 मिनट के अंदर में उस जगह पर पहुंच गई ।
घटना पर जायजा लेने पर पता चला कि वह व्यक्ति मृत्यु नहीं है अपितु भूख और ठंड से अपनी हिम्मत को खो चुका है बोल भी नहीं पा रहा है फिर भी नहीं पा रहा है उसने अपने कपड़ों में मल मूत्र भी त्याग कर रखा था।
तत्काल अपनी टीम के साथ उन्हें एंबुलेंस में लिटाया गया और सिविल अस्पताल की ओर चल दिए।
वहां पर उनका ट्रीटमेंट शुरू हुआ कुछ जांच करवाई गई जिन में पता चला कि वह एनीमिक भी हैं और हिमोग्लोबिन दी कब है।
बाकी किसी कोई गंभीर बीमारी से ग्रसित नहीं है और शरीर में छोटे-छोटे कुछ घाव थे उनकी मदमपट्टी कराइए।
रात भर ड्रिप चढ़ी और सुबह उनकी हालत स्वयं नाश्ता मांगने वाली हो गई।
उनके अंदर इतनी हिम्मत आ गई थी कि उन्होंने बताया कि मुझे भूख लगी है मुझे कुछ खाना है तब उनके नाश्ते खाने का भी इंतजाम कराया गया आज 3 से 4 दिन हो गए हैं निरंतर हमारी टीम के साथ लगी हुई है भगवान ने चाहा बहुत जल्दी डिस्चार्ज हो जाएंगे कल उनकी शेव कराने का इंतजाम बाल कटवाने का और नहलाने का इंतजाम करवाया जाएगा।
विश्वास जानिए किसी दूसरी चीज में इतनी खुशी कभी नहीं मिलती है जब आप किसी पराए व्यक्ति को सड़क से उठाकर अस्पताल एडमिट करें और आपकी सेवा से जब वह ठीक हो जाता है आपकी तरफ देख कर थोड़ा सा मुस्कुराता है शब्दों से ना सही परंतु आंखों से धन्यवाद व्यक्त करता है बस उसे क्षण में जीवन सफल हो जाता है 🙏🙏
प्रभु की इतनी कृपा है कि उन्होंने इन सेवाओं के लिए हमें चुना है हर एक सांस हमारी उनकी ऋणी है।
आपका विश्वास और प्रभु की कृपा यूं ही बनी रहे ऐसी प्रभु से प्रार्थना है 🙏🙏
ऐसे ही किसी वास्तविक सेवक लिए संपर्क कर सकते हैं संपर्क सूत्र वर्षा वर्मा 831 819 3805