ब्यूरो रिपोर्ट लखनऊ
मण्डलायुक्त डा0 रौशन जैकब डेंगू व संचारी रोगों के दृष्टिगत लगातार निकल रही है फील्ड पर ले रही फॉगिंग, साफ सफाई और एंटी लार्वा छिड़काव का जायजा लिया।
डेंगू व अन्य संचारी रोगों पर पूर्णतः नियंत्रण रखने के उद्देश्य से बनाई गई त्रिस्तरीय टीमों की जमीनी हकीकत देखने पहुचीं-मंडलायुक्त
त्रिस्तरीय टीमो द्वारा किये जा रहे कार्यो के सत्यापन के लिए मण्डलायुक्त अचानक पहुँची अलीगंज के फतेहपुर ग्राम के मलिन बस्ती, लिया किये जा रहे कार्यो का जायजा। गुणवत्तापूर्ण कार्य किए जाने के दिए निर्देश।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने सख्त निर्देश दिये कि सभी टीमें अपनी ड्रेस कोड में रहें। प्रत्येक जोनल स्वास्थ्य अधिकारी अपने जोन में पंपलेट व हैडविल घर-घर पहुंचाएं और लोगों को जागरूक करें। संसाधन की अगर कोई कमी है तो उसको तत्काल व्यवस्था की जाये।
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने निर्देश देते हुए कहा कि नालो के स्लैब हटाकर सफाई करायें, नालों की सफाई के उपरांत नालों में एन्टीलार्वा का छिड़काव कराया जाना भी सुनश्चित करें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी चाही कि यहां पर कितनी टीमें संयुक्त रूप से कार्य कर रही है।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने उपस्थिति लोगों से संवाद किया, संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अगले पांच दिन की कार्य योजना बना लें, जिसकी जानकारी सम्बन्धित कर्मचारियों/अधिकारियों को अवगत करा दिया जाये। जिससे पहले से सभी लोग तैयार रहे। मण्डलायुक्त ने त्रिस्तरीय टीमों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
