मनीष गुप्ता, एडिटर इन चीफ़ – समाचार भारती
प्रभु की कृपा और आपका विश्वास जितना जितना संस्था पर बढ़ता जा रहा है हमारी उतनी जिम्मेदारी समाज के प्रति हमारी बढ़ती जा रही हैं।
लखनऊ के वृद्ध आश्रम हो या मानसिक रूप से विक्षिप्त सेंटर समय-समय पर एंबुलेंस या शव वाहन की निरंतर जरूरत पड़ती रहती है।
विश्वास के साथ जब कॉल आती है उसी समय हमारी टीम सक्रिय हो जाती है और कोशिश रहती है कि जल्द से जल्द उन तक वह सेवा पहुंचाई है।
तस्वीर में दिख रही महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी और लखनऊ में स्थित पॉल मर्सी होम में लंबे समय से रह रही थी हमारा भी उनके साथ अक्सर मिलना जुलना हो जाता था जब भी हम पॉल मर्सी होम जाते थे उनसे हमारा मिलना जुलना हो जाता था और वह टीवी की मरीज थी सिविल अस्पताल में जिन का इलाज चल रहा था और उनके लंग्स पूरी तरह से खराब हो चुके थे इलाज के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई थी।
जब आप किसी व्यक्ति के साथ अथवा मरीज के साथ थोड़ा सा समय बिता लेते हैं तो आपका लगाव होना लाज़मी है।
यदि इस दौरान मृत्यु हो जाती है तो मन विचलित हो जाता है।
बिंसी जी की कॉल पर निशुल्क एंबुलेंस की सेवा तत्काल दी गई।
ऐसी किसी वास्तविक सेवक लिए आप भी संपर्क कर सकते हैं ।
यदि आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति को जानते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं संपर्क सूत्र वर्षा वर्मा 831 819 3805
