▪️आईआईटी कानपुर के सहयोग से समाज कल्याण विभाग कराएगा डाटा एनालिसिस
▪️लाभ-राशि के प्रवाह का परीक्षण कर संदिग्ध ट्रांजेक्शन को चिन्हित किया जाएगा
▪️डाटा की गोपनीयता, सुरक्षा एवं शुचिता के लिए ब्लाक चेन तकनीक पर होगी रिसर्च
समाज कल्याण मंत्रालय और आईआईटी कानपुर अब मिलकर, नवीन तकनीक का प्रयोग कर स्कीम के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार पर रोक लगाएँगे। साथ ही नागरिक सेवाओं को सुलभ और आसान बनाने के लिए काम करेंगे। लाभार्थियों के डाटा को सुरक्षित रखने और निजता (प्राइवेसी) के उच्चतम मानक को फालो किया जाएगा जिसके लिए आईआईटी कानपुर सलाहकार का काम करेगा।
इस प्रकार की व्यवस्था स्थापित की जाएगी जिसमें सिस्टम स्वयं संभावित गड़बड़ियों को चिन्हित करेगा और जमीनी परीक्षण के लिए रहेगा।
*वीसी में उपस्थित रहे-*
आईआईटी कानपुर से डा मणींद्र अग्रवाल और डा निशीथ श्रीवास्तव के साथ समाज कल्याण मंत्रालय से श्री असीम अरुण राज्य मंत्री (स्व. प्र.) समाज कल्याण, प्रमुख सचिव,समाज कल्याण डॉ. हरि ओम, सचिव श्री समीर वर्मा व निदेशक समाज कल्याण श्री राकेश कुमार ने भाग लिया।
**बयान- “आईआईटी कानपुर के सहयोग से विभागीय डाटा की एनालिसिस की जाएगी ताकि बेहतर नीतिगत फैसले लिए जा सकें।“*
*- श्री असीम अरुण, राज्य मंत्री(स्व. प्र.) समाज कल्याण**
