(मनीष गुप्ता editor-in-chief समाचार भारती)
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपनी दीपावली को रोशन करने से पहले मुट्ठी भर कुछ ऐसे परिवारों के संग त्यौहार को रोशन करना था जो आर्थिक रूप से कमजोर है।
ऐसी मासूम आंखें जो सिर्फ बगल वाले घर में पटाखे फूटते और मन को कचोटती रहती हैं।
ऐसे परिवार जो मिठाई की बड़ी-बड़ी दुकानों के बाहर से दूसरों को मिठाई के रंग बिरंगी लुभावने डब्बे ले जाते देखती हैं।
ऐसी मासूम आंखें जो सिर्फ बड़े-बड़े होल्डिंग्स में तरह-तरह के सुंदर-सुंदर कपड़े पहने इतराती हैं तस्वीरों में।
संकल्प है हमारा की अपने घर परिवार में दीपावली मनाने से पहले ऐसे परिवारों के लिए राशन , मिठाई , दिया , कपड़ा आदि जो संभव हो पाएगा उनके संग दिवाली मनाएंगे।
उनके चेहरे की मुस्कान से ही अपने घर का दीपक जलाएगें।
झलकारी बाई अस्पताल में लगभग 30 परिवारों एवं झलकारी बाई अस्पताल के डॉक्टर्स और पूरे स्टाफ के साथ दीपावली मनाई गई।
प्रत्येक मंगलवार की भाती हजरतगंज स्थित झलकारी बाई अस्पताल में न्यूली बोर्न बच्चों को हाइजीन किट का वितरण किया गया संस्था द्वारा।
माताओं को स्तनपान के फायदे के बारे में जानकारी दी गई। और स्तनपान के सही तरीके के बारे में भी अवगत कराया गया।
महावारी के समय कपड़ा इस्तेमाल करने के नुकसान के बारे में बताया गया साथ ही सेनेटरी पैड इस्तेमाल करके कई बीमारियों से बचे रहने के बारे में भी जानकारी दी गई।
प्रसव के बाद मां को हरी साग फल और हर घंटे कुछ ना कुछ सेवन करने से होने वाले फायदों के बारे में भी बताया गया।
माताओं और बच्चों को हाइजीन किट के अंतर्गत 1 जोड़ी नया कपड़ा हैंड टॉवल सेनेटरी पैड ताजे फल फेसमासक साबुन शैंपू बिस्किट का पैकेट आदि का वितरण भी किया गया छोटे-छोटे तोहफा कर्मों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती थी। सभी लोगों ने जानकारी को बड़े अच्छे मन से ग्रहण किया और उन्होंने धन्यवाद भी किया कि यह सब जानकारी उनके बच्चे के भविष्य के लिए और उनके स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होगी।
अस्पताल का पूरा स्टाफ भी उस समय हमारे साथ रहा पूरी रुचि के साथ।
करोना का समय देखते हुए स्वच्छता के बारे में भी जानकारी दी गई।
ऐसी ही किसी वास्तविक सेवा के लिए संपर्क कर सकते हैं ।
संपर्क सूत्र वर्षा वर्मा 831 819 3805
