( मनीष गुप्ता, editor-in-chief समाचार भारती)
जरूरत के समय यदि कोई व्यक्ति आपके काम आता है यही मानवता की , इंसान होने की पहली पहचान है .
इस कथन को सत्य करते हुए हमारे बड़े भाई भूपेंद्र सिंह जी को तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूं।
गुलाला घाट में काम करने वाले एक कर्मचारी की धर्मपत्नी कि अचानक हालत बहुत खराब हो जाती है और उन्हें कई यूनिट ब्लड की आवश्यकता पड़ती है।
मनोज जी ने विश्वास जताते हुए हमें कॉल की और अपनी परेशानी से अवगत कराया।
कम समय की गंभीरता को समझते हुए मैंने भूपेंद्र भैया से बात की वह अपनी ऑफिस की ड्यूटी पर थे और उन्हें जैसे ही केस की गंभीरता समझ आए तुरंत उन्होंने रक्तदान करने के लिए अपनी सहमति दे दी।
40 मिनट के अंदर वह अस्पताल पहुंचकर रक्तदान कर चुके थे उस पेशेंट के लिए जब मैंने दूसरी कॉल पर उनका स्टेटस जानना चाहा तो।
यदि हर व्यक्ति इतना ही संवेदनशील हो जाए और वक्त की नजाकत को समझें तो हम लोग एक दूसरे का कष्ट बहुत हद तक दूर कर सकते हैं।
एक बार फिर से भूपेंद्र भैया के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए उनकी इस नेक सोच को सलाम करती हूं।
पेशेंट के जल्द अच्छे स्वास्थ्य की कामना प्रभु से करती हूं।
ऐसी किसी वास्तविक सेवा के लिए संपर्क कर सकते हैं ।
संपर्क सूत्र वर्षा वर्मा 831 819 3805
