नगर पंचायत में बिना टेंडर प्रक्रिया के ही बनाई गई अमृत वाटिका

By | October 20, 2022

 

ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर नगर/देहात

*पार्क का शिलान्यास के बाद हो रही टेंडर प्रकिया*

*सरकार का जिम्मेदार अधिकारियों पर नहीं लग पा रहा अंकुश*

कानपुर देहात, रसूलाबाद नगर पंचायत में कराए जा रहे विकास कार्यों में व्यापक पैमाने पर मनमानी उजागर हो रही है अमृत वाटिका का लोकार्पण व निर्माण कार्य पूरा होने के पश्चात अब टेंडर की प्रक्रिया अपनाई जा रही है इससे व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार और मनमानी का खुलासा हो रहा है शासन के निर्देश पर जिले में अमृत सरोवर, अमृत वाटिकाओं का निर्माण कराया जा रहा है जिसके तहत रसूलाबाद नगर पंचायत में भी लाखों रुपए की लागत से अमृत वाटिका का निर्माण कराया गया है शास्त्री वाटिका के नाम से बनाई गई इस अमृत वाटिका नगर पंचायत में लाखों रुपए से बच्चों के खेलने के लिए झूले, जिम और पौधारोपण के काम कराए जा रहे हैं अमृत वाटिका का निर्माण पूरी तरह पूरा हो चुका है जिसका 2 अक्टूबर को रसूलाबाद के उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार के द्वारा लोकार्पण भी कराया जा चुका है लेकिन इस पर भ्रष्टाचार की नई पटकथा लिखी जा रही है अब तक नगर पंचायत में कराए गए कार्यों का ना तो टेंडर किया गया और ना ही इसपर टीम तैयार कर कोटेशन दिया गया काम पूरा होने के बाद नगर पंचायत फर्जी दस्तावेज तैयार करने में जुटा है अब एक नए सिरे से टेंडर और धन निकासी की प्रक्रिया अपनाने का प्रयास जारी है उससे नगर पंचायत में कराए जाने वाले विकास कार्यों में व्यापक पैमाने पर मनमानी उजागर हो रही है।

*क्या बोले जिम्मेदार*

इस बाबत नगर पंचायत रसूलाबाद के अधिशासी अधिकारी दिनेश शुक्ला ने बताया है कि अफसरों के दबाव में कई काम बिना टेंडर प्रक्रिया के कराने पड़ रहे हैं जैसे बरसात के समय में एक विद्यालय का कायाकल्प कराना पड़ा सीसी रसूलाबाद की टूटी सड़क का भी काम बिना टेंडर प्रक्रिया के कराना पड़ा और इसी तरह अमृत पाठ का भी दबाव में बिना टेंडर R कराई गई थी इस टेंडर प्रक्रिया को अपनाकर धनराशि की निकासी की जाएगी रसूलाबाद की शास्त्री नगर मोहल्ले में शास्त्री वाटिका के नाम पर बनी अमृत वाटिका के काम के बाद में टेंडर प्रक्रिया को अपनाना नियम विरुद्ध है यदि काम पूरा होने के बाद टेंडर प्रक्रिया अपनाई जा रही है तो निश्चित तौर पर मामले की जांच कराई जाएगी जांच में दोषी कर्मचारियों अधिकारियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाएगी किसी भी दशा में कार्य पूर्ण ना होने के बाद टेंडर प्रक्रिया का कार्य नहीं किया जाएगा इस तरह से कार्य नियम विरुद्ध किसी भी अधिकारी पर नियम विरुद्ध ढंग से काम करने का कोई दबाव नहीं बनाया जाता है जेपी गुप्ता प्रभारी नोडल अधिकारी नगर निकाय एडीएम वित्त एवं राजस्व कानपुर देहात।