( मनीष गुप्ता, एडिटर- इन-चीफ़, समाचार भारती )
त्यौहार का समय है और परिवार जन चाहते हैं कि पेशेंट डिस्चार्ज होकर त्यौहार से पहले अपने घर पहुंची जाए इसलिए सेवाएं जो दिन में तीन से चार होती थी अब वह दुगनी हो गई हैं।
लगभग दो साल से ऊपर हो गए हैं प्रभु की इतनी कृपा और आप सभी लोगों के आशीर्वाद से अब तक बिना बाधा के पूरे उत्तर प्रदेश में निशुल्क शव वाहन एवं निशुल्क एंबुलेंस की सेवा निरंतर दी जा रही है आज की सेवा राम मनोहर लोहिया अस्पताल माल एवेन्यू तक की,
कहते हैं यदि आपने निस्वार्थ भाव से कोई सेवा देना चाहते हैं तो स्वयं प्रभु आपकी मदद करते हैं और यह मैं निरंतर महसूस कर रही हूं पिछले कई वर्षों से बड़ी से बड़ी सेवा हो चाहे जितनी राह में बाधाएं आए परंतु जिस कार्य में प्रभु की दृष्टि स्वयं हो बाधाएं खुद-ब-खुद स्वयं को बदलकर कार्य को संपन्न करती हैं ।
किसी भी वास्तविक सेवा के लिए संपर्क कर सकते हैं ।
संपर्क सूत्र
वर्षा वर्मा
831 819 3805
#vershaverma
#eekkoshishaisibhi
#help
#patient
#hospital
#poor
