नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंश्योरेंस पेंशनर्स एसोसिएशन का स्थापना दिवस मना

By | October 11, 2022

 

राज्य मुख्यालय से राजेश गौतम की रिपोर्ट

10 अक्टूबर 2022 को नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंश्योरेंश पेंशनर्स (सम्बध्द भारतीय मजदूर संघ) के स्थापना दिवस के अवसर पर आम सभा की बैठक श्री वाई.के.भटनागर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। श्री जी.एस.एल.श्रीवास्तव ने श्रमिक गीत “आओ मिलकर करें प्रतिज्ञा” गायन और अभिवादन किया। श्री दिनेश प्रताप सिंह राठौर आदि ने एन.ओ.आई.पी.की स्थापना 10-10-2004 से आज तक के विकास, उपलब्धियों एवं क्रियाकलापों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
आज श्री पी.के.जैन चुनाव अधिकारी के द्वारा नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया:अध्यक्ष-वाई.के.भटनागर, उपाध्यक्ष-इजलास बहादुर सिंह एवं रमाकांत तिवारी, सचिव-जी.एस.एल.श्रीवास्तव, संगठन-सचिव/मीडिया-प्रभारी-डी.पी.एस. राठौर, संयुक्त-सचिव-रमाकांंत लाल एवं डी.के.पांडेय सदस्य-डी.के.मिश्र एवं शैलेन्द्र कुमार शुक्ला, संरक्षक-पी.के.जैन।
श्री आर.के.तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित कियाl