ब्यूरो चीफ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर देहात
*संतोष जनक ज़बाब न मिलने पर ग्राम प्रधान के अधिकार हो सकते है सीज*
कानपुर देहात, रसूलाबाद ब्लाक के ताजपुर तरसौली गांव से गायब वाटर कूलर की ख़बर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद से उसका असर दिखने लगा है मामले में डीपीआरओ ने जांच में आरोप सही मिलने पर ग्राम प्रधान के अधिकार सीज करने की संस्तुति जिलाधिकारी से की थी जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को पदेन दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन न करने एवं ग्राम पंचायत से वाटर कूलर चोरी जाने तथा प्रधान पद के द्वारा थाने में शिकायत के बावजूद ठोस कार्रवाई न करने पर अधिकार समाप्त करने के लिए नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है वही बिना किसी प्रस्ताव और ग्राम पंचायत के अधिकृत आदेश के पंचायतों के वाटर कूलर खुलने के बाद पूरी होने के मामले में ग्राम सचिव से भी स्पष्टीकरण तलब किया गया है.
इससे ग्राम सचिव प्रधानों में हड़कंप मचा हुआ है रसूलाबाद ब्लाक के ग्राम ताजपुर तरसौली वर्ष 2018-2019 में तत्कालीन ग्राम सचिव अवधेश सिंह के द्वारा ग्रामीण लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दृष्टि से करीब करीब 5 लाख रुपये की लागत से वाटर कूलर की स्थापना करवाई गई थी इसके बाद अनियमित तरीके से झूला खरीद कांड में दोषी पाए जाने पर अवधेश सिंह को निलंबित कर पंचायत में महेश कुमार को ग्राम सचिव के रूप में तैनाती दी गई थी.
सचिव के बदलते ही ग्राम पंचायत में लगे वाटर कूलर चोरी हो गए थे जिस पर गांव के ही एक युवक ने ग्राम प्रधान पति पर वाटर कूलर चोरी से बेचने का आरोप लगाकर डीएम से शिकायत की थी उक्त मामले को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया था वाटर कूलर चोरी जाने के बाद ग्राम प्रधान राधा देवी के पति राकेश यादव ने रसूलाबाद पुलिस को तहरीर देकर वाटर कूलर चोरी जाने की शिकायत की थी लेकिन खबर प्रकाशन के बाद अचानक 29 मई को वाटर कूलर मरम्मत की बात सामने आई थी और कोटेशन तथा बिल एक साथ जारी कर दिए गए थे लेकिन पूरे प्रकरण पर ग्राम सचिव से लेकर ग्राम प्रधान चुप्पी साधे रहे इसके बाद मामले को गंभीरता से लेकर डीएम ने शिकायत की गई इस मामले की खबर लगातार प्रकाशन होने से डीपीआरओ अभिलाष बाबू ने गांव पहुंचकर स्थली सत्यापन करने के बाद मामले की जांच कर रिपोर्ट तैयार की और कार्रवाई के लिए डीएम को प्रस्तावित की डीपीआरओ की जांच रिपोर्ट के मुताबिक ग्राम पंचायत की सामग्री खोलकर गायब होने और प्रधान पद के द्वारा पुलिस को तहरीर देने के बावजूद ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जिस पर इन्हें अपने पदेन दायित्वों का पालन न करने पर दोषी पाया गया इस पर डीपीआरओ ने ग्राम प्रधान के अधिकार सीज करने के साथ ग्राम सचिवों के ऊपर भी पदेन दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन न करने की रिपोर्ट तैयार कर भेजी थी जिस पर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान राधादेवी को अधिकार सीज करने के लिए नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया है वहीं डीपीआरओ ने वाटर कूलर स्थापित कराने वाले ग्राम सचिव अवधेश सिंह से लेकर ग्राम सचिव महेश कुमार समेत तत्कालीन व वर्तमान ग्राम सचिवों को नोटिस जारी कर वाटर कूलर चोरी जाने के मामले में कोई प्रभावी कार्रवाई न करने तथा अधिकारियों को संतोषजनक जानकारी न देने के क्रम में पद दायित्व के प्रति लापरवाह मानते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया है तीन दिवस के अंदर संतोषजनक जवाब न देने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है ग्राम सचिवों व प्रधान में हड़कंप मच गया है डीपीआरओ अभिलाष बाबू ने बताया है कि ग्राम प्रधान समेत चार ग्राम सचिवों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया गया है संतोषजनक जवाब न मिलने पर ग्राम प्रधान के अधिकार सीज किए जाएंगे और सचिवों के विरुद्ध विभागीय दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
