नशेबाज ग्राम सचिव का ब्लॉक में हंगामा

By | September 30, 2022

 

ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर देहात

*बीडीओ कार्यालय के सामने हूटर बजाकर किया बवाल*

*वीडियो ने दी पुलिस को सूचना*

*पुलिस के पहुंचते ही भाग निकला ग्राम सचिव*

कानपुर देहात, रसूलाबाद ब्लाक में तैनात ग्राम सचिव ने नशे बाजी करने के बाद ब्लॉक परिसर में जमकर हंगामा काटा खंड विकास अधिकारी कार्यालय के समक्ष अपनी गाड़ी खड़ी कर काफ़ी देर तक हूटर बजाता रहा। बीडीओ के मना करने पर उनसे भी अभद्रता करने लगा जिसके बाद बीडीओ ने रसूलाबाद पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस के हूटर सुनते ही ग्राम सचिव भाग निकला। पुलिस ने गाड़ी से उतरने के बाद वाहन का चालान कर दिया है वही बीडीओ ने ग्राम सचिव के विरुद्ध कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा है।
रसूलाबाद विकासखंड में तैनात ग्राम सचिव सुशील चौधरी के नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं झींझक में तैनाती के दौरान बनीपारा, महाराजपुर गांव सभा में पंचायत सहायक चयन में व्यापक पैमाने पर अनियमितता की थी। इसके बाद अब रसूलाबाद ब्लाक में भी हंगामा कर रहे हैं। गुरुवार की देर शाम ग्राम सचिव सुशील चौधरी शराब के नशे में धुत होकर अपने चार पहिया वाहन से ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे जहां खंड विकास अधिकारी कार्यालय के ठीक सामने अपनी गाड़ी खड़ी कर घंटों हूटर बजाता रहा। जिसके बाद कार्यालय से निकल खंड विकास अधिकारी कमलेश कुमार व अन्य सहकर्मियों ने हूटर बजाने से मना किया। तो वह खंड विकास अधिकारी के साथ अभद्रता करने लगा। जिसके बाद बीडीओ ने मामले की सूचना रसूलाबाद पुलिस को दी। ब्लाक में ग्राम सचिव के द्वारा हंगामा किए जाने की सूचना मिलते ही कोतवाल अंजनी कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन पुलिस गाड़ी का सायरन सुनते ही आरोपित ग्राम सचिव मौके पर अपनी गाड़ी छोड़कर भाग निकला। खोजबीन करने के बाद भी उसका पता नहीं चला जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी से हूटर उतारने के साथ उसे अपने कब्जे में लेकर चालान कर दिया है। इधर कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरीत काम कर ब्लॉक में हंगामा काटने वाले ग्राम सचिव के विरुद्ध कार्यवाही के लिए बीडीओ ने उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा है। तथा ग्राम सचिव की पंचायतों का खाता सीज करते हुए धनराशि आहरण पर रोक लगा दी। खंड विकास अधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि ग्राम सचिव लापरवाह व्यक्ति है उच्चाधिकारियों के निर्देशों का अनुपालन करने में रुचि नहीं ले रहा है। ब्लॉक परिसर में आकर उसने हंगामा काटा और बवाल किया जिसके आधार पर कार्यवाही करते हुए उसकी पंचायतों का प्रभाव छीन कर कार्यालय संबंध किया गया अन्य सचिव के नाम पंचायतों के आवंटन करने का प्रस्ताव बनाकर डीपीआरओ को भेजा गया है। तथा विभागीय कार्रवाई के लिए डीडीओ को पत्र भेजा है।