आरटीओ व जिला प्रशासन की अनदेखी से दौड़ रही डग्गामार प्राइवेट बसें

By | September 16, 2022

 

 

ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर देहात

*सरकारी राजस्व को लाखों का हो रहा नुकसान*

*रावतपुर से रसूलाबाद तक दर्जनों डग्गामार बसें भर रही फर्राटा*

*आए दिन प्राइवेट बस चालक रोड़ वेज बस से आगे निकालकर सवारियों को भरने में हो रहे हादसे*

कानपुर देहात, परिवहन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते शिवली रसूलाबाद से रावतपुर तक दर्जनों प्राइवेट डग्गामार बसें रोडवेज बसों के सापेक्ष अनाधिकृत रोड पर फर्राटा भर रही है। जो रोडवेज बसों के सापेक्ष मामूली रूप से किराया कम लेकर प्राइवेट बस संचालक सवारियों को भूसे की तरह भरकर सड़क पर दौड़ रही है। इससे प्रतिदिन हजारों रुपए का सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचा रही है, लेकिन परिवहन से लेकर पुलिस विभाग के आलाअधिकारी अनाधिकृत मार्ग पर दौड़ रही डग्गामार बसों के विरुद्ध कार्यवाही करने से कतरा रहे हैं। इससे आए दिन हादसे हो रहे है। वही सरकारी राजस्व को क्षति भी पहुंच रही है।
शिवली रसूलाबाद रोड पर दौड़ रही डग्गामार बस राहगीरों के लिए मुसीबत साबित हो रही है। बीते माह 8 अगस्त को शिवली से रसूलाबाद की ओर जा रही प्राइवेट सवारियों से भरी खचाखच बस खड्ड में जा गिरी थी उसके बावजूद आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं जिसमें दर्जनों लोग घायल हो जाते है। फिर अभी हाल में ही कंहिजरी के पास हुए हादसे में 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। कई लोगो को आननफानन में सीएचसी रसूलाबाद कानपुर पहुचाया गया। इसके बावजूद भी परिवहन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही लगातार जारी है जिसके चलते अनाधिकृत रोड पर प्राइवेट डग्गामार बसें धड़ल्ले से फर्राटा भर रही है। जबकि रावतपुर से शिवली होकर रसूलाबाद जाने वाली प्राइवेट बसों का परमिट रावतपुर से कल्याणपुर वाया बैरी , बाघपुर शोभन होते हुए शिवली फिर गहलों, रूरा होकर बनीपारा , मिंडा कुमार से रसूलाबाद का है। लेकिन परिवहन विभाग के अधिकारियों व पुलिस से मिलीभगत कर रावतपुर, शिवली व रसूलाबाद के नामों का फायदा उठाकर प्राइवेट बसें सीधे रोडवेज बसों के सापेक्ष चौबेपुर भेवान कंहिजरी होकर गुजर रही है। इससे प्रतिदिन सरकारी राजस्व को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। लेकिन पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारी अनाधिकृत रोड पर दौड़ रही डग्गामार बसों पर नियंत्रण कर पाने में नाकामयाब साबित हो रहे हैं। इससे इन प्राइवेट बसों पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है जो सरकारी राजस्व को चूना लगा रही हैं सवारियों को भूसे की तरह भरकर प्राइवेट वाहन चालक धड़ल्ले से फर्राटा भर रहे हैं जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन है। एआरटीओ प्रवर्तन अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है जल्द ही अभियान चलाकर प्राइवेट डग्गामार बसों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी किसी भी दशा में अनाधिकृत रूट पर प्राइवेट डग्गामार बसों को चलने नहीं दिया जाएगा।