ब्यूरो रिपोर्ट,
सदर कोतवाली क्षेत्र के टेवां चौकी अंतर्गत सईबसा मजरा
टेनशाहआलमाबाद निवासी कमल सिंह पटेल उम्र 35 वर्ष पुत्र गौकरन सिंह , शोभा देवी 32 वर्ष पत्नी कमल सिंह पटेल पेशे से किसान थे खेती किसानी करके परिवार का भरण पोषण कर रहे थे
रोज की तरह कमल सिंह पटेल आज सुबह 8:00 बजे जानवरों के लिए कट्टी मशीन से हरा चारा काटने जा रहे थे तभी चारा मशीन में करंट उतरने की वजह कमल सिंह पटेल करंट की चपेट में आ गए पत्नी ने पति को तड़पता देखकर करंट से छुड़ाने के लिए गई वह भी करंट की चपेट में आ गई करंट की चपेट में आने से करंट लगने के कारण मौके पर ही दंपत्ति ने दम तोड़ दिए आसपास के लोग जब तक पहुंचते तब तक दोनों दम तोड़ चुके थे कमल सिंह के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं जिनके ऊपर से मां बाप का साया उठ गया कमल सिंह पटेल एक भैंस एक गाय पाल रखा था परिवार के भरण-पोषण के लिए खेती किसानी करता था कमल सिंह पटेल व पत्नी शोभा देवी की मौत से
बच्चे अनाथ हो गए रोहित कुमार 15 वर्ष नीलम देवी 10 वर्ष दीपू सिंह 8 वर्ष यह तीनों बच्चे अनाथ हो गए इनके ऊपर से मां बाप का साया उठ गया बच्चों के ऊपर मानो पहाड़ टूट पड़ा देखना यह है कि शासन प्रशासन इन बच्चों की क्या मदद करता है
सूचना पाकर चौकी प्रभारी टेवां अरुण कुमार मौर्य, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार ,कांस्टेबल अजय यादव ,कांस्टेबल जितेंद्र गौतम, कांस्टेबल सुशील कुमार ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए
