महिला कल्याण विभाग की जिला प्रोबेशन अधिकारी से की “नेकी की दीवार” के संस्थापक ने मुलाकात

By | July 4, 2022

समाचार भारती के लिए Editor-in-chief मनीष गुप्ता की रिपोर्ट, 

नेकी की दीवार के माध्यम से महिला कल्याण विभाग एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार जी से मुलाकात की गई स्मृति चिन्ह के रूप में नेकी की दीवार के संस्थापक सदस्य कपिल कक्कड़ जी ने व जीएस चहल जी मोमेंटो भेंट किया नीता अहिरवार जी 12 तारीख को गोमती उद्गम स्थान आकर वृक्षारोपण करेंगे संस्था का कार्यक्रम वृक्षारोपण के रूप में गोमती उद्गम स्थान पर आयोजित किया जाएगा.