ब्यूरो रिपोर्ट
जनता दरबार में सुनेंगे लोगों की समस्याएं
- गोरखपुर दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को जनपद पधारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनने के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरु गोरखनाथ की पूजा अर्चना के बाद मंदिर परिसर का भ्रमण करेंगे तथा गौशाला में जाकर गौ सेवा करेंगे। इसके बाद हिंदू सेवाश्रम में दूरदराज से आए लोगों की समस्याओं को सुनकर उस उनका निराकरण करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश देंगे।
इसके बाद गैलेंट ग्रुप की तरफ से प्रतिदिन 1000 व्यक्तियों के लिए निशुल्क भोजन वाहन का शुभारंभ गोरक्षनाथ मंदिर स्थित पुलिस चौकी से सुबह 10:00 बजे हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना करेंगे। इसके बाद संभावित 10:15 पर वह बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज जाएंगे जहां से वह संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर करेंगे। इसके बाद वह लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
