ब्यूरो रिपोर्ट उत्तराखंड,
उत्तराखंड की धामी सरकार ने एक बड़ा और अहम फैसला लिया है वह फैसला है प्रदेेश में सड़क हादसों में जान गंवाने वालों के परिजनों को अब उत्तराखंड सरकार दोगुना मुआवजा देगी। मुख्यमंत्री ने बुधवार को मानसून पूर्व आपदा प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा बैठक में परिवहन विभाग को ये निर्देश दिए।
सड़क हादसों के मामले में उत्तराखंड, देश के टॉप-10 राज्यों में शामिल है। प्रदेश में हर साल बड़ी संख्या में लोग सड़क हादसों में जान गंवाते हैं। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से एक-एक लाख रुपये का मुआवजा दिया जाता है।इस साल भी चारधाम यात्रा शुरू होने से लेकर अब तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने राज्य सचिवालय में समीक्षा बैठक के दौरान मुआवजा बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके तहत मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा। यह राशि परिवहन मुख्यालय के निर्देशों के तहत जारी की जाती है।
