यूपी STF को मिली बड़ी कामयाबी, करोड़ो रूपये की ठगी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को दबोचा

By | June 24, 2022

 

ब्रेकिंग न्यूज़

यूपी STF को मिली बड़ी कामयाबी, करोड़ो रूपये की ठगी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को दबोचा

विभिन्न कार एजेंसियों/मार्ट के मालिक बनकर Whatsapp/Virtual number का प्रयोग कर, धोखाधड़ी कर आर0टी0जी0एस0/नेट बैंकिंग के माध्यम से करोड़ो रूपये की ठगी करने वाले संगठित गिरोह के मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार।

Stf द्वारा गिरफ्तार अभ्युक्त- तौसीब अहमद पुत्र स्व0 सलीम अहमद निवासी ग्राम जैदीपुर थाना माधवगंज जनपद हरदोई हाल पता 217 सौभाग्यश्री अपार्टमेंट विक्रम नगर थाना पारा जनपद लखनऊ का रहने वाला बताया जा रहा है

अभ्युक्त तौसीफ के पास से stf ने एक चार पहिया वाहन व कई अहम दस्तावेज किया बरामद

Stf ने अभ्युक्त तौसीफ को ग्लैक्सी लान के पास ओवरबिज के नीचे विक्रम नगर पारा लखनऊ से किया गिरफ्तार

इससे पहले stf द्वारा ठगी करने वाले संगठित गिरोह के 4 अभियुक्तों को लखनऊ से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है