विशाल सोनकर, लखनऊ.
यूपी में पॉलिटेक्निक सेमेस्टर परीक्षा के केन्द्र निर्धारण में धांधली को लेकर प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव सुनील सोनकर पर लगाए गए गंभीर आरोप, कॉलेज प्रबंधकों की ओर से मुख्यमंत्री को एक लिखित तौर पर शिकायत भेजी गई। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में 25 जून से सेमेस्टर परीक्षाएं होनी है। इस सेमेस्टर परीक्षाओं में लगभग ढाई लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। कॉलेज प्रबंधकों का कहना है कि जो केन्द्र बनाए गए हैं, उससे विद्यार्थियों को एक जिले से दूसरे जिले जाने में काफी असुविधा हो सकती है। आरोप है कि पैसा लेकर केंद्र बनाए जा रहे हैं।
प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव सुनील सोनकर ने अपने ऊपर लग रहे सभी आरोपों को खंडित करते हुए कहा कि परीक्षा केंद्रों को निर्धारित करने के लिए एक टीम बनाई जाती है, जिस की सहमति से केंद्र निर्धारित किए जाते हैं। सचिव सुनील सोनकर का कहना है कि यह वही स्कूल है जो अपने स्कूल में नकल करवाते हैं जो नहीं चाहते हैं कि उनके स्कूल के बच्चे ऐसे स्कूल में जाएँ जहाँ उनका कोई सम्पर्क न हों। केंद्र परिवर्तन से नकल माफिया तिलमिला उठे हैं। केवल वही कॉलेजों ने शिकायत की है जो विद्यार्थियों से नकल कराने का पैसा लेते हैं।
