कानपुर देहात जनपद के रसूलाबाद से मेधावी छात्र व छात्राओं ने मारी बाजी

By | June 19, 2022

 

हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के परिणाम आने से छात्रों के खिले चेहरे

अच्छे नंबर लाने पर छात्र व छात्राओं के माता पिता ने फूलमाला पहनकर खिलाई मिठाई

ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद,

कानपुर देहात, रसूलाबाद यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के परिणाम घोषित हुए तो विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। दोपहर से शाम तक विद्यार्थी इंटरनेट पर टकटकी लगाए हुए बैठे थे। शनिवार को यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। पहले हाई स्कूल का परिणाम घोषित हुआ तो बाद में इंटरमीडिएट का जहां पर रसूलाबाद कस्बे के आरपीएस इंटर कॉलेज की प्रगति द्विवेदी ने 92.5% अंक पाकर हाईस्कूल, जनपद में पांचवा स्थान पाया। इसी विद्यालय के प्रखर द्विवेदी 91.16,आर्या राठौर 88.16, आदर्शमणि ने 87.83 प्रतिशत, आदर्श आर ए एस इंटर कॉलेज की ऋतु देवी 88%, प्रिंस 87%, शिल्पी देवी 85% अंक पाए।

वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में आरपीएस इंटर कॉलेज की तनुष्का सिंह ने 83.8%, अभिषेक यादव 82.4, वरीसा नाज ने 82%, रामजी 81.8%,अकांक्षा यादव ने 81% आदर्श आर ए एस इंटर कॉलेज के सौरभ कुमार ने 79%, खुशबू राजपूत 77.4 प्रतिशत अंक पाए। सभी विद्यार्थियों का अपने-अपने कॉलेजों में फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आरपीएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डीपी शुक्ला, दुर्गेश त्रिपाठी, शैलेंद्र सिंह, नअजय पाल यादव, अजय दुबे, आदर्श आर ए एस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामप्रकाश सविता, संतोष कुमार, विमलेश यादव सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।