थानों पर मजबूती से पैर जमाए हेड कॉन्स्टेबल,कॉन्स्टेबल का हुआ ट्रांसफर

By | June 17, 2022

 

ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ

लखनऊ कमिश्नर रेट पुलिस में पश्चिम जोन के थानों पर मजबूती से पैर जमाए हेड कॉन्स्टेबल,कॉन्स्टेबल का हुआ ट्रांसफर।

अधिकारियों की नज़र में आये थाना चौकी पर लंबे समय से जमे लोग।

उ0नि0 सावित्री थाना कैसरबाग से थाना नाका किया गया, हे0का0 गुलाम अब्बास नकवी थाना तालकटोरा से थाना सआदतगंज किया गया।
हे0का0 प्रमोद कुमार यादव को पश्चिम जोन से थाना नाका किया गया।
हे0का0 मुनेश कुमार थाना कैसरबाग से थाना नाक
कान्स0 कार्तिकेय सिंह थाना सआदतगंज से नाका किया गया।

अब देखना ये होगा ट्रांसफर के आदेश को थाना इंचार्ज मानते है या फिर पिछली बार की तरह रद्दी में जाता है

पहले मुनेश कुमार का थाना सआदतगंज हुआ था लेकिन कैसरबाग थाने में जड़े मजबूत होने के चलते नही गए थे ।

सूत्रों की माने तो थाना सआदतगंज के कार्तिकेय सिंह भी जड़े मजबूत कर चुके है

अब देखना है सर्वसम्बंधित अवगत होकर तदनुसार अनुपालन कर सुनिश्चित करते है या नही।