गैरसैंण के मुद्दे पर उत्तराखंड की राजनीति में आ सकती है गर्माहट

By | June 14, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट उत्तराखंड

उत्तराखंड में एक बार फिर गैरसैंण के मुद्दे पर सियासत गर्मा सकती है पांचवीं विधानसभा के दूसरे सत्र में पहले ही दिन प्रदेश की जनभावनाओं से जुड़े इस मुद्दे पर विपक्ष अपने तेवर दिखा सकता है। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पहले दिन से इसका विरोध कर रही है।

धामी सरकार गैरसैंण को लेकर कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकती है। सरकार की ओर से बजट सत्र पहले गैरसैंण में कराए जाने की घोषणा की गई थी।

विधानसभा से यह संकल्प पहले ही पारित किया गया था कि बजट सत्र हर बार गैरसैंण में ही होगा। लेकिन अब सरकार की मंशा गैरसैंण को हाशिए पर डालने की दिख रही है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहले ही इस मुद्दे पर सत्र के दौरान गैरसैंण में उपवास रखकर अपना विरोध दर्ज कराने की घोषणा कर चुके हैं।