देवेंद्र मिश्रा की रिपोर्ट,
पीलीभीत: भीषण गर्मी को देखते हुए हज़ारा बजरंगदल सदस्यों ने राहगीरों को मीठे शरबत पिला कर राहत पहुँचाई।
जून की चिलचिलाती गर्मी से लोग परेसान हैं, घर से बाहर निकलना पसंद नही कर रहे हैं लेकिन जीवन चक्र की सुई रुके ना इस लिए बाहर निकलना ही है।
तपत्ति धूप,चिलचिलाती गर्मी को देखते हुए राहगीरों का कंठ तर हो सहे और चिलचिलाहट से राहत मिल सके इस लिए बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने पूरनपुर हज़ारा मार्ग पर शिविर लगाकर राहगीरों को मीठे शरबत पिला कर राहत पहुँचाई, इस दौरान
अध्यक्ष पुनीत यादव, उपाध्यक्ष मनीष कुशवाहा, कोशाध्यक्ष वीर बहादुर, संयोजक अमरनाथ मिश्रा, महामंत्री अजय कुमार, सुरक्षा प्रमुख रजनीश कुशवाहा, के साथ अन्य बजरंगदल कार्यकर्ता मौजूद रहे।
