(लखनऊ से वरिष्ठ संवाददाता अभिनव शर्मा की रिपोर्ट)
लखनऊ – प्रदेश मे सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवर्तन चौक हजरतगंज लखनऊ में प्रचार-प्रसार वाहन के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा लगभग 1500 लोगों को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा उपायोें के बारे में जागरूक किया गया।
उप परिवहन आयुक्त निर्मल प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में परिवहन विभाग भण्डारों, आयोजनों एवं कैम्प लगाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु हम सभी के लिए एक दुःख दायी है।
सड़क सुरक्षा विषय को गम्भीरता से लेते हुए परिवहन विभाग को अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा माह मनाये जाने एवं विभिन्न प्रचार-प्रसार माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं।
