(वरिष्ठ संवाददाता अभिनव शर्मा की रिपोर्ट)
लखनऊ-
लखनऊ में आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता कार्यालय के सभाकक्ष में इफफो नैनो यूरिया संयन्त्र के लोकार्पण कार्यक्रम मे सहकारिता राज्य मंत्री जे.पीएस राठौर की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया, जिसमे प्रमुख सचिव सहकारिया बी.एल मीना,अपर निबंधक सहकारिता बी चन्द्रकला ,प्रबंध निदेशक पी.सी.एफ़ मासूम अली सरवर, इफ़को के राज्य विपणन प्रबंधक अभिमन्यु राय, प्रदेश की सभी सहकारी संस्थाओं के प्रबंध निदेशक, समस्त अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक सहकारिता तथा सहकारिता विभाग के अन्य अधिकारियों सहित 200 अधिकारियों ने भाग लिया। नैनो यूरिया संयन्त्र का लोकार्पण करते हुए प्रधानमंत्री ने इफ़को के अध्यक्ष तथा पूरी टीम को क्रान्तिकारी उत्पाद के के लिए बधाई दी। साथ ही बताया कि यूरिया की एक बोरी पर भारत सरकार 3250 रुपया तथा डीएपी की एक बोरी पर 2501 रुपया का अनुदान दिया जाता है।
कोरोना संकट तथा रुस यूक्रेन युद्ध के कारण प्रभावित उर्वरक उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार तमाम देशों से संपर्क कर व्यवस्था सुनिश्चित कर रही है। यूरिया के उपयोग से होने वाले वायु, जल एवं मृदा प्रदूषण से निजात पाने में नैनो यूरिया सहायक हैं। उर्वरकों के भारी आयात से छुटकारा मिलेगा। विदेशों से उर्वरक आपूर्ति पर निर्भरता कम होगी तथा आत्म निर्भर भारत का सपना साकार होगा।
सहकारिता राज्य मंत्री जे.पी एस राठौर ने नैनो यूरिया की उपयोगिता प्रयोग विधि, मृदा व जल तथा वायु प्रदूषण रोकने मे नैनो यूरिया की उपयोगिता, किसानों के उत्पादन उत्पाद की गुणवत्ता, उनकी आमदानी में बढोत्तरी मे नैनों यूरिया की उपयोगिता के बारे में बताया गया। वर्तमान समय में नैनो यूरिया की उत्पादन क्षमता भविष्य मे स्थापित होने वाले फूलपुर व आंवला के नैनो यूरिया संयन्त्र के बारे बताया।
इस क्रांतिकारी उत्पाद से कृषि उत्पादन व किसानों की आय मे भारी वृद्धि की संभावना व्यक्त की। इस कार्यक्रम लाइव प्रसारण को उत्तर प्रदेश में 20000 स्थानो पर आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से लाखों किसानों ने देखा।
