ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ
थाना मड़ियांव पुलिस के हाँथ लगी सफलता, हत्या के प्रयास मामले में एक आरोपी गिरफ्तार।
अपराधियो पर निरंतर सख्ती से शिकंजा कस रही आईपीएस प्राची सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम के हाँथ लगी सफलता।
इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में हत्या के प्रयास का आरोपी जयसूर्या उर्फ रोहित निवासी गौरभीट गिरफ्तार।
शराब पीकर हुड़दंग करने से मना करने पर दिया था साथियों समेत वारदात को अंजाम, 15 वर्षीय बालक हुआ था घायल।
आईपीएस प्राची सिंह ने त्वरित अभियोग पंजीकृत करने के लिए दिए थे निर्देश।
घटना में प्रयुक्त एक नाजायज तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद।।
