लखनऊ में चला भिखारियों का रेस्क्यू ऑपरेशन, भेजा गया पुनर्वास केंद्र

By | May 21, 2022

 

लखनऊ के वरिष्ठ संवाददाता अभिनव शर्मा की रिपोर्ट

लखनऊ: राजधानी लखनऊ भिखारी मुक्त करने के लिए नगर निगम द्वारा एक अभियान चलाया गया। सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से भिखारियों के व्यापक पुनर्वास परियोजना की शुरुआत की जा रही है। जिसके अंतर्गत लखनऊ नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी के आदेश पर भिक्षामुक्ति अभियान की शुरुआत की गयी।

 

शनिवार को राजधानी लखनऊ के हज़रतगंज इलाक़े में भीख जैसी कुप्रथा को समाप्त करने के लिए एक  रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इस टीम में नगर निगम, श्रम विभाग, स्वास्थ्य, पुलिस, बाल कल्याण समिति, जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं उम्मीद संस्था के सदस्य शामिल थे। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान हज़रतगंज में भीख माँगने वाले स्त्री, पुरुष और बच्चों को रेस्क्यू कर जियामऊ शेल्टर होम भेजा गया।

उम्मीद संस्था के बलबीर ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में शहर के सभी भिक्षावृति में लिप्त स्त्री, पुरुष व बच्चों को रेस्क्यू कर उनको पुनर्वासित किया जाने का प्रयास है,जिससे वयस्कों के पुनर्वास कार्यक्रम के अंतर्गत उन्हें उनकी क्षमताओं के अनुरूप रोजगार दिया जाएगा। इसी प्रकार बच्चों को उनके अभिवावकों को सौंप दिया जायेगा या बालसुधार गृह या चाइल्ड लाइन से सम्बद्ध किया जायेगा ।