ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश में सरकार गठन के बाद 18 वीं विधानसभा का पहला विधानसभा सत्र 23 मई 2022 शुरू हो रहा है, लेकिन इस बार विधानसभा के अंदर पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है . उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदस्यों का प्रबोधन कार्यक्रम एवं विधानसभा व्यवस्था का शुभारंभ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया .
शुभारंभ से पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया. विधानसभा में विधायकों के प्रबोधन एवं विधानसभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उन्हें विधानसभा के अंदर का नजारा देखकर अचंभा व्यक्ति किया.
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि आज से ही विधानसभा ई विधान व्यवस्था लागू हो गई है, विधानसभा की कार्यवाही डिस्टल होने से विधानसभा की कार्रवाई में पारदर्शिता एवं समय की बचत होगी काम में तेजी आएगी,
विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष ,मंत्री ,विधायक मौजूद रहे.
दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को विधान परिषद में नेता सदन बनाने का प्रस्ताव रखा ,प्रस्ताव पर स्वतंत्र देव सिंह विधान परिषद में नेता सदन बने .
विधान परिषद के सभापति ने कमरा संख्या 77 में विधानसभा सत्र से पहले सर्वदलीय नेताओं की बैठक 22 मई को दोपहर 3:30 बजे बुलाई l जिसमें सभी पार्टी के नेता उपस्थित होंगे l
