प्रदेश मे दरोगा के 9534 पदों की भर्ती में हुए घोटाले के खिलाफ धरने पर बैठे अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरी आप

By | May 18, 2022

 

लखनऊ से वरिष्ठ संवाददाता अभिनव शर्मा की रिपोर्ट

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक माह से दरोगा के 9534 पदों की भर्ती में हुए घोटाले की एसआईटी जांच की मांग कर रहे छात्र-छात्राओं के समर्थन में आम आदमी पार्टी आगे आई है। उसने सरकार के खिलाफ आंदोलन में उनका साथ देने का आश्वसन दिया है। धरने पर बैठे छात्र-छात्राओं से मिलने पहुंचे आम आदमी पार्टी के नेता दिनेश सिंह पटेल ने प्रदेश सरकार से बेरोजगारों पर बुलडोजर न चलाने की मांग की।

उन्होंने कहा है कि प्रदेश की सरकार माफियाओं के घरों पर बुलडोजर चलाने की बात करती है।  बेरोजगारों के भविष्य पर बुलडोजर चलाने का काम न करे। सरकार से उन्होंने जो भी इस घोटोल में दोषी हैं उन पर कार्रवाई करने की मांग की है। फोन पर छात्र-छात्राओं से बातचीत के दौरान सांसद संजय सिंह ने भी इन छात्र-छात्राओं की आवाज को सदन में उठाए जाने का आश्वसन दिया है।

बुधवार को आम आदमी पार्टी के नेता दिनेश सिंह पटेल और कैंट विधानसभा संगठन प्रभारी इंजीनियर अजय कुमार ने ईको गार्डेन पहुंचकर दरोगा  के 9534  पदों की भर्ती में हुए घोटाले के खिलाफ  एसआईटी जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठे अभ्यर्थियों से मुलाकात की।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आपकी सरकार के खिलाफ इस लड़ाई में आपके साथ खड़ी है। दिनेश सिंह पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश दोरोगा की भर्ती की पुकार सरकार को सुनाई नहीं पड़ रही है। गर्मी में प्रदेश के छात्र-छात्राएं धरने पर बैठे हैं।

उन्होंने कहा कि छात्रों का आरोप है कि 15 लाख रुपये देकर परीक्षा पास कराई जा रही थी। ऐसे में सरकार इन पीड़ित छात्र-छात्राओं को न्याय दिलाने में इतनी देर क्यों लगा रही है। नेता दिनेश सिंह पटेल और कैंट विधानसभा संगठन प्रभारी इंजीनियर अजय कुमार ने सरकार ने भर्ती रद किये जाने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

दोनों नेताओं ने सरकार को चेताया है कि जल्द अगर दरोगा भर्ती मामले पर सरकार की प्रतिक्रिया नहीं आई तो प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। आम आदमी पार्टी देश के भविष्य को धूप में मरने नहीं देगी।