प्रदेश मे अग्निसुरक्षा उपायों की जांच हेतु चलेगा, विशेष सघन चेकिंग अभियान

By | May 18, 2022

लखनऊ से वरिष्ठ संवाददाता अभिनव शर्मा की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के सभी जनपदों में अग्निसुरक्षा के उपायों को और अधिक बेतहर बनाया जा रहा है।

शासन द्वारा प्रदेश के विभिन्न सरकारी एवं निजी अस्पतालों तथा होटलों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, अपार्टमेन्ट, निजी व सरकारी स्कूलों व काॅलेजों में अग्निसुरक्षा व्यवस्था के संबंध में एक सप्ताह का सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि शासन द्वारा प्रदेश के पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस को अग्निशमन एन.ओ.सी एवं अग्निसुरक्षा के संबंध में शासन द्वारा भेजे गये निर्देशों मे अग्निशमन विभाग से यह कहा गया है कि प्रदेश के विभिन्न सरकारी एवं निजी अस्पतालों तथा होटलों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, अपार्टमेन्ट, निजी व सरकारी स्कूलो, काॅलेजों हेतु जारी की गयी, अग्निशमन अनापत्ति की समीक्षा कर उसका विवरण नाम सहित तीन दिन में शासन को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।