पीजीआई में रीनल ट्रांसप्लांट की सुविधा फिर हुई शुरू

By | May 17, 2022

लखनऊ से वरिष्ठ संवाददाता अभिनव शर्मा की रिपोर्ट

संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के आकस्मिक चिकित्सा एवं गुर्दा प्रत्यारोपण केंद्र में पहले मरीज के रूप में शिवम मिश्रा को भर्ती कर विभाग के प्रमुख प्रो. नरायान प्रसाद ने आंशिक रूप से भवन को क्रियाशील किया । इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. आर के धीमन ने शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. गौरव अग्रवाल, नेफोलाजी विभाग के संकाय सदस्यों, रेजीडेंट चिकित्सको के अलावा  यूपीआरएनएन के अभियंता सहित संस्थान के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

इमरजेंसी एंड रीनल ट्रांसप्लांट सेन्टर का शिलान्यास 15 अक्टूबर 2018 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया गया था। इस भवन में 558 बेड है, जिसमें इमरजेंसी,नेफ्रोलॉजी और यूरोलॉजी विभाग अपना कार्य करेंगे। भवन को तीन वर्ष के रिकार्ड समय में तैयार किया गया।भवन का लोकार्पण  मुख्यमंत्री ने 8 जनवरी 2022 को किया गया था।