उत्तराखंड में मिले करोना के 13 नए मरीज

By | May 16, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट

उत्तराखंड में एक बार फिर से करोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में बीते 24 घंटे के भीतर 13 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि दो मरीज स्वस्थ हुए हैं। 117 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।

तीन जिलों में 13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में 11, ऊधमसिंह नगर और टिहरी जिले में एक-एक संक्रमित मिले हैं। तीसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या 92624 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को 906 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

जबकि किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम हुई है। 24 घंटे के भीतर दो मरीज ठीक हुए हैं।