खनन पट्टे के रास्ते को लेकर हुए विवाद के बाद बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या

By | May 14, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट,

ऊधम सिंह नगर जिले में आपराधिक मे तेज़ी आई है दिनदहाड़े और रात के अंधेरे में आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पंतनगर थाना क्षेत्र के शांतिपुरी नंबर तीन का है। जहां भाजपा मंडल महामंत्री संदीप कार्की को गोली मार दी। कार्की को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।

खनन पट्टे के रास्ते को लेकर हुए विवाद के बाद शांतिपुरी नंबर तीन में पड़ोसी ने भाजपा मंडल महामंत्री की गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

इस घटना के बाद जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी का कहना है कि पुलिस मामले की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है। जल्द घटना को अंजाम देने वालों को पकड़ लिया जाएगा। बता दें कि शांतिपुरी में खनन के खेल को लेकर आपसी रंजिश रखी जाती है।