ब्यूरो रिपोर्ट,
➡ग्रेटर नोएडा- भूमाफिया यशपाल तोमर पर कसा शिकंजा, अवैध कब्जे की कुर्की करने पहुंची मेरठ पुलिस, चितेहड़ा में 100 करोड़ की 137 बीघा जमीन की कुर्की, कल भूमाफिया घोषित हुआ था यशपाल तोमर, तोमर ने पट्टे की 25 हेक्टेयर जमीन हड़पी थी, भारी पुलिस फोर्स, PAC बल के साथ पहुंची टीम, दादरी में अरबों रुपए की जमीन में किया फर्जीवाड़ा.
➡मथुरा- श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में बड़ी खबर, श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार ने अर्जी दाखिल की, सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में अर्जी दी, कोर्ट कमिश्नर नियुक्त कर वीडियोग्राफी सर्वे की मांग, कल ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आदेश जारी किया था, 4 माह में सभी याचिकाओं के निस्तारण का आदेश दिया था.
➡लखीमपुर- किसान सम्मान निधि में भारी घपलेबाजी, सरकारी कर्मचारी सम्मान निधि का ले रहे लाभ, सहायक तकनीकी प्रबंधक के पद पर तैनात है कर्मचारी, भूमिहीन होने के बाद भी हजारों रुपए का ले रहे लाभ, मामले में जांच के आदेश दिए गए, बेहजम ब्लॉक में तैनात है सहायक तकनीकी कर्मचारी.
