चारधाम यात्रा के दौरान 23 यात्रियों की मौत, स्वास्थ्य महानिदेशक ने 3 जिलों के सीएमओ से मांगी रिपोर्ट

By | May 12, 2022

 

ब्यूरो रिपोर्ट

उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा पर स्वास्थ्य विभाग ने 3 जिलों के सीएमओ से रिपोर्ट मांगी है जिसमें उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले के सीएमओ शामिल है ये रिपोर्ट चारधाम यात्रा पर अब तक हुई 23 तीर्थयात्रियों की मौत से जुडी है। स्वास्थ्य विभाग विभाग ने बताया ये 23 मौतें हार्ट अटैक, हाइपरटेंशन व अन्य बीमारियों के कारण यात्रियों की मौत हुई है।

बुधवार को स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलेजा भट्ट ने चारधाम यात्रा मार्ग से संबंधित जिलों के सीएमओ को निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं में कमी नहीं होनी चाहिए।महानिदेशक ने सीएमओ को तीर्थयात्रियों की मौत पर विस्तृत रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं।

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलेजा भट्ट ने कहा कि चारधाम यात्रा में अब तक 23 यात्रियों की अचानक मौत हुई है। इनमें से किसी भी यात्री की मृत्यु अस्पताल में नहीं हुई है सभी मृत्यु के संभावित कारणों में आकस्मिक हृदयघात, हाइपरटेंशन, अन्य बीमारियों से ग्रसित होना पाया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार केदारनाथ में आठ, गंगोत्री में तीन और बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर दो तीर्थयात्रियों की मौत हुई है तो वही
यमुनोत्री धाम में 10 की मौत हुई ।

महानिदेशक ने बताया कि गंगोत्री मार्ग में 10 स्थायी चिकित्सालय व तीन अस्थाई मेडिकल रिलीफ पोस्ट, बदरीनाथ मार्ग पर 19 स्थायी चिकित्सालय तथा दो अस्थाई मेडिकल रिलीफ पोस्ट, यमुनोत्री मार्ग पर 11 स्थायी चिकित्सालय व चार अस्थाई मेडिकल रिलीफ पोस्ट कार्य कर रहे हैं। केदारनाथ यात्रा मार्ग में आठ स्थायी चिकित्सालय और 14 अस्थाई मेडिकल रिलीफ पोस्ट बनाए गए हैं।