बढ़ती गर्मी के बीच उत्तराखंड में यूपीसीएल ने की अपील, राष्ट्रहित में बचाएं बिजली

By | May 10, 2022

उत्तराखंड में इन दिनों गर्मी बढ़ रही है और बढ़ती गर्मी के बीच बिजली की डिमांड ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। यूपीसीएल ने मंगलवार के लिए डिमांड अपेक्षित की है वह 50 एमयू के करीब है। इस डिमांड के हिसाब से बिजली की खरीद कर ली गई है। कहीं भी कटौती नहीं होगी ऐसा निगम का कहना है।

निगम प्रबंधन ने बताया कि यूपीसीएल लगातार बिजली किल्लत से जूझ रहा है। बावजूद इस महीने अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों में औसत 21 मिनट और फर्नेश इंडस्ट्री में 14 मिनट ही कटौती हुई है। बाकी कहीं भी कटौती नहीं हुई। मंगलवार के लिए यूपीसीएल ने प्रदेश में 49.43 मिलियन यूनिट की डिमांड अपेक्षित की है।

निगम के एमडी अनिल कुमार का कहना है कि फिलहाल कहीं भी कटौती नहीं की जा रही है। उन्होंने जनता से अपील की है कि वह राष्ट्र व राज्य हित में बिजली बचाएं। निगम के पास 34.76 एमयू बिजली उपलब्ध है। बाकी 14.67 एमयू बिजली निगम ने खरीद ली है।