लखनऊ के गुडंबा में मिली सिर कटी लाश, कुछ ही घंटों में पुलिस ने किया खुलासा

By | May 7, 2022

ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ

*एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह एसीपी गाजीपुर सुनील शर्मा के निर्देशन में पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता*

आरोपी ने NBW वारंट कटने के बाद हत्या कर खुद को बचाने का किया था प्रयास।

आरोपी ने पहले पिलाया दारू उसके बाद आरी से काटी थी गर्दन।

गर्दन काटकर फेंकी तालाब में और बॉडी को खाली प्लाट में।

मृतक नरेन्द्र सिंह चौहान को आरोपी ने पहनाए थे खुद के कपड़े।

आरोपी की पहचान श्रीकांत उर्फ पिंकू सीतापुर निवासी के रूप में हुई।

आरोपी ने आजीवन कारावास की सजा से बचने के लिए रचा था हत्या की साजिश।

गुडम्बा थाना क्षेत्र स्थित जहिरापुर गांव में हुई थी हत्या की वारदात।

घटना का खुलासा करने में गुडम्बा प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह गौर क्राइम ब्रांच दरोगा रण विजय, हेड कांस्टेबल विजय यादव, मनोज कुमार व सिपाही अतुल पांडेय, अजय तेवतिया, दिलीप कुमार और बालकुश ने निभाई अहम भूमिका।।