ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून
चंपावत विधानसभा उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी से तैयारियों की जानकारी ली। चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी. रविशंकर ने कहा कि मीडिया का भी सहयोग लिया जा सकता है।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी. रविशंकर ने निर्देश दिए कि दिव्यांग मतदाताओं तथा 80 वर्ष से अधिक उम्र के आयु के वृद्धजनों को विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चुनावी तैयारियों में लगाए गए अधिकारियों को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व स्वतंत्र चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए।
कंट्रोल रूम को पूरी तरह से सक्रिय कर दिया जाए। नियमित रूप से रिर्पोट प्रेषित की जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए मीडिया का भी सहयोग लिया जा सकता है।
