राजधानी पुलिस की सरपरस्ती में पल रहा नशे का कारोबार

By | May 7, 2022

ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ,

देर रात नशे का कारोबार करने वालो ने दो युवकों को किया लहू लुहान।

नशे के कारोबार करने वालों ने दोनों युवकों से लूटे मोबाइल,चांदी की चैन और ₹3800

पूर्व में भी नशे का कारोबार करने वालों ने कई बार कर चुके हैं राहगीरों से मारपीट।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा, डाला दिया हवालात में।

परिजनों को पुलिस ने बताया की छेड़छाड़ के मामले में दोनों युवकों को उठाया।

परिजनों का आरोप—रात 3 बजे के बाद पुलिस ने ₹20,000 की करी डिमांड और 9000 लेकर मामला किया रफा दफा, बाइक अभी भी थाने में जमा

थाना सआदतगंज के घंटा बेग गढ़िया के झाववरो का मामला।